भरतपुर में अस्पताल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक छलांग लगाने से पहले एक लड़की को गले लगता है, इसके बाद उसका हाथ चूमता है। परिजन दावा कर रहे हैं कि युवक की मौत पैर फिसलने से हुई है।
मामला मथुरा गेट थाना क्षेत्र के आरबीएम अस्पताल में सोमवार रात का है। पुलिस के अनुसार इकरन (भरतपुर) के रहने वाले चंद्रपाल (22) के परिजनों ने बताया है कि वह अस्पताल में किसी रिश्तेदार से मिलने गया था। वहां खिड़की से गुटखा थूक रहा था कि उसका पैर फिसल गया और मौत हो गई। परिजनों के इस दावे के बाद पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें चंद्रपाल छलांग लगाता दिख रहा है।
परिजनों ने बताया कि चंद्रपाल भरतपुर के अपना घर आश्रम में नौकरी करता था। वह सोमवार शाम को करीब 8 बजे नौकरी पर जाने की कहकर घर से निकला था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। मंगलवार को मिले सीसीटीवी में दिख रहा है कि सोमवार देर रात करीब 2 बजकर 39 मिनट पर चंद्रपाल आरबीएम अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर जाता है। यहां कुछ देर रुकता है और हाथ से इशारा करते हुए किसी को बुलाता है। वह बांहें फैलाकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद करीब 1 मिनट 16 सेकंड तक इसी तरह बात करता रहता है, लेकिन उससे कोई मिलने नहीं आता।
2 बजकर 41 मिनट लिफ्ट की तरफ से एक लड़की आती दिखाई देती है। लड़की उसके पास आती है और वह लड़की के गले लगता है। गले लगने के बाद वह लड़की का हाथ चूमता है और उसकी तरफ देख छठी मंजिल की ओर चला जाता है।
चंद्रपाल 6वीं मंजिल पर पहुंचने के बाद रेलिंग से खड़ा होकर फिर से लड़की से बात करता है। उसे हाथ के इशारे से बुलाता है। फिर वह खिड़की खोलकर देखता है, फिर कुछ सीढ़ियां नीचे उतरकर लड़की को देखता है और जब लड़की नहीं आती तो वह कूद जाता है।
मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ ने बताया कि सुबह जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने बताया कि पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है। लड़की के बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है कि उसका नाम क्या था और कहां की रहने वाली है।
