फिल्म ‘पठान’ में विवादित सीन के साथ-साथ डायलॉग्स की भी छटनी कर दी गई है। जिस ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर खूब बवाल मचा था, उसमें बदलाव किए गए हैं। कई क्लोज अप शॉट्स, ‘साइड पोज़’ शॉट्स, जिन्हे आधा न्यूड कहा जा रहा था, और ‘बहुत तंग किया’ गाने के दौरान भड़कीले डांस मूवमेंट्स को सेंसर कर दिया गया है। उन्हें ‘सुटेबल शॉट्स’ से बदल दिया गया है।
हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि दीपिका पादुकोण के विवादित भगवा स्विमसूट को सेंसर किया गया है या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में रॉ शब्द को बदलकर ‘हमारे’, ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’ और ‘पीएम’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’ कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में ‘पीएमओ’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है। इसके साथ और भी बड़े बदलाव किए गए हैं। जैसे फिल्म में अशोक चक्र को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व केजीबी’ की जगह इसे पूर्व एसबीयू और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है। स्कॉच की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द लाया गया है और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा।
‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम खलनायक के रोल में नजर आएंगे। साल 2023 में किंग खान की तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी, जिसमें 25 जनवरी को ‘पठान’, 2 जून को ‘जवान’ और साल के आखिर में ‘डंकी’ रिलीज होगी।
