हार्डकोर अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर गुरुवार सुबह बहरोड़ स्थित अस्पताल में फायरिंग हो गई। इस दौरान यहां अफरा-तफरी मच गई। गोलियां लादेन को तो नहीं लगी, लेकिन यहां इलाज कराने आईं दो बहनों के पैरों में गोली लगी है। सूत्रों के अनुसार लादेन पर हमला करने 3 बदमाश आए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस विक्रम उर्फ लादेन को थाने से दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल लेकर आई थी। उसका मेडिकल कराने के बाद जब पुलिसवाले उसे लेकर निकल रहे थे, तभी वहां पहले से खड़े एक बदमाश ने पहले पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा और पिस्टल कॉक करने लगा। इसी दौरान लादेन को शक हुआ तो वह सामने एक कमरे में जाकर छुप गया। भागते लादेन के ऊपर अलग-अलग खड़े बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की।
लादेन और पपला गुर्जर गैंग के बीच आपसी रंजिश है। इसलिए शक है कि फायरिंग करने वाले पपला के साथी हैं। फायरिंग के बाद बदमाश भाग गए। इनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरे शहर में और हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
घायल हुई बहनें नांगल खोड़िया (बहरोड़) की रहने वाली हैं। इनमें से एक महिला का नाम इमरती देवी है, जबकि दूसरी का नाम भूतेरी देवी है। दोनों का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
लादेन और पपला के बीच दुश्मनी की पुलिस को जानकारी है। इसके बाद भी केवल चार-पांच पुलिसकर्मी उसे अस्पताल लेकर आए थे। गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन को गुरुवार को कोर्ट में पेश करना था। इससे पहले पुलिस को उसका मेडिकल करवाना था। जिसके लिए एसएचओ वीरेंद्रपाल सिंह और चार अन्य पुलिस जवान उसे बोलेरो में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल की गैलरी में इमरजेंसी वार्ड के पास जसराम गैंग के गुर्गे खड़े थे।
पुलिसवाले जैसे ही लादेन को लेकर उनके पास से निकले, उन्होंने पहले पुलिसवाले को थप्पड़ मारा फिर लादेन पर फायरिंग कर दी। बहरोड़ पुलिस ने होटल व्यापारी से रंगदारी को लेकर फायरिंग करने के मामले में विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को दो जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर से गिरफ्तार किया था।
