राजस्थान कांग्रेस ने सौ ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा के बाद शुक्रवार को 88 ब्लॉक अध्यक्षों की भी सूची जारी कर दी। अब 212 ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की सूची भी आने को है। प्रदेश कांग्रेस के सहवृत्त और एआईसीसी सदस्यों की सूची भी तैयार है। इसे जल्द जारी किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार सभी प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 जनवरी से पहले अपने-अपने राज्यों के एआईसीसी सदस्यों के निर्वाचन को पूरा कराने की प्रक्रिया करें। एआईसीसी सदस्य कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के ये 12 सदस्यों 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय महाधिवेशन में वोट करेंगे। अधिवेशन रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित किया जाएगा। इसमें अन्य राज्यों के एआईसीसी सदस्यों के साथ राजस्थान के करीब 60 एआईसीसी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान से एआईसीसी के मनोनीत सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी, लेकिन इन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं होता है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार एआईसीसी के सदस्यों के साथ ही बचे ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को अपना फीडबैक दे दिया है। राजस्थान में जुलाई 2020 से ही ब्लॉक और जिला अध्यक्षों के पद रिक्त चल रहे है। इनमें 13 जिलों में तो जिला अध्यक्ष बना दिए गए थे, लेकिन बाकी जिलों में ये नियुक्तियां नहीं हो पाई है। अब माना जा रहा हैं किे बची हुई नियुक्तियां जल्द कर दी जाएगी। प्रदेश चुनाव अधिकारी इन नामों को कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण को सौंपेगा और इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की मंजूरी मिलेगी। मंजूर सूची को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का भेज दिया जाएगा।
