राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) दे रहे 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को सवालों के साथ आज कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2996 पदों के लिए आज और कल 2 दिन चार पारियों में पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आज पहली पारी में अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, पहनकर परीक्षा नहीं दे पाए।
महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं। शनिवार सुबह जयपुर शहर में सेंटर के बाहर कैंडिडेट परीक्षा देने पहुंचे तो उनके स्वेटर और जैकेट उतरवा दिए गए। मजबूरी में अभ्यर्थियों को शर्ट और हॉफ टी-शर्ट में परीक्षा देनी पड़ी।
ऐसा ही हाल प्रदेश के अलवर, कोटा और उदयपुर शहरों में देखने को मिले। वहां भी सर्दी के चलते अभ्यर्थियों के बटन वाले स्वेटर और जैकेट उतरवा दिए गए, जबकि अजमेर में ठंड को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी गई। वहां परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को पहले रोका गया, लेकिन सर्दी के असर को देखते हुए जैकेट व स्वेटर के साथ सेंटर में एंट्री दी गई।
सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को चार परियों किया जाएगा। जिसमें पहली पारी का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक है। डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने के साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
