6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा ने शनिवार को टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि दुबई का डब्लूटीए 1000 इवेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। सानिया ने तीन बार महिला डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीता। वे इस महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के डबल्स में खेलेंगी।
36 साल की सानिया ने पिछले साल भी संन्यास की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था। उन्होंने टेनिस की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में संन्यास वापस लेने पर कहा, मैं नहीं चाहती थी कि चोट की वजह से टेनिस से दूर रहूं। इसलिए मैनें संन्यास के फैसले को बढ़ा दिया और फिर ट्रेनिंग शुरू कर दी।
सानिया की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ हुई है। पिछले साल नवंबर महीने में शोएब मलिक से तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि, उन दोनों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया। बाद में सानिया ने शोएब मलिक के साथ एक फोटो भी शेयर किया। कहा जा रहा है कि अब वे हैदराबाद और दुबई में एकेडमी चलाएंगी।
