अलवर जिले के बानसूर कस्बे में शनिवार रात 2.30 बजे गोवंश से भरी कैंटर कार पलट गई, जिससे 5 गायों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बानसूर की गौरक्षक टीम बानसूर से आ रही गायों से भरी कैंटर का पीछा कर रहे थी।
इस दौरान कैंटर ड्राइवर और उसके साथी भागने के लिए चलती गाड़ी से कूद गए, जिसके बाद कैंटर पलट गया। कैंटर में कुल 14 गायें थीं। इनमें से 5 की मौत हो गई। बच गई 9 गायों को ततारपुर गोशाला भिजवाया गया। गौ रक्षक टीम के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि भागने की कोशिश कर रहे एक गौ तस्कर को गौरक्षकों ने पकड़ लिया। दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। लोगों ने तस्कर को पकड़कर ततारपुर पुलिस को सौंप दिया है।
ततारपुर सब इंस्पेक्टर शेरसिंह चौधरी ने बताया कि शनिवार रात को 2:30 बजे बानसूर गौ रक्षक टीम से सूचना मिली कि गायों से भरी एक कैंटर गाड़ी ततारपुर की तरफ जा रही है। सूचना पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई। मगर ततारपुर से पहले ही ड्राइवर चलती गाड़ी से नीचे कूद गया, जिससे गायों से भरी कैंटर गाड़ी पलट गई। फिरोजपुर बीमन निवासी एक गौतस्कर अली (42) पुत्र खानू को गिरफ्तार किया है।
अली के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी गौतस्कर से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि कैंटर गाड़ी में 14 गायें ले जाई जा रही थीं। मृत गायों को दफनाया गया है।
भाभरू गोरक्षक टीम को सूचना मिली कि गायों से भरी पिकअप कोटपूतली की तरफ जा रही है। बानसूर और भाभरू की गो रक्षक टीम ने पिकअप का पीछा किया। तस्कर कोटपूतली में पिकअप छोड़कर फरार हो गए। पिकअप में गायें ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी। टीम ने सभी गायों को मुक्त करवाकर नजदीक की गोशाला में भिजवाया।
