मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समय के साथ लोगों की अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इसी क्रम में दंत चिकित्सा का महत्व भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जयपुर डेंटल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए 100 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया है। साथ ही, जोधपुर में भी डेंटल कॉलेज खुलने जा रहा है।
मुख्यमंत्री गहलोत आज जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में राजस्थान स्टेट डेंटल काउंसिल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दन्त चिकित्सक प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में दंत चिकित्सा में अभूतपूर्व प्रगति हुई है, जिसके कारण आज प्रदेश में 14 निजी डेन्टल कॉलेज संचालित है। हर शहर में उत्कृष्ट डेंटल अस्पताल खुल चुके हैं, जहां अत्याधुनिक तकनीकों से दांतों का इलाज किया जा रहा है। आने वाले बजट में दंत चिकित्सा से संबंधित सभी मांगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
