ये हैं मोहब्बतें सीरियल फेम रुहानिका धवन ने महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीदा है। मगर छोटी सी उम्र में मिले इस फेम के साथ रूहानिका को सिर्फ बधाई संदेश ही नहीं, बल्कि ताने भी मिल रहे हैं। रुहानिका की मां पर बालश्रम समेत कई आरोप लगाए गए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन पर कोई दबाव नहीं था, ये उनकी मां की सूझबूझ का नतीजा है।
टीवी सीरियल की नन्ही सी रूही इतनी जल्दी इतनी समझदार हो जाएंगी कि खुद का घर खरीद सके, ये किसी ने सोचा नहीं होगा। रुहानिका सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बनी, जिनके नाम पर करोड़ों का घर है। रुहानिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ये गुडन्यूज दी थी और बताया था कि वो कितनी खुश है। उन्होंने अपने ड्रीम हाउस की फोटो भी शेयर की।
इसको लेकर जहां फैंस ने रुहानिका के अचीवमेंट के लिए बधाई दी, वहीं कई यूजर्स ने उनकी मां डॉली धवन पर बच्चे पर दबाव बनाने और उम्र के मुकाबले ज्यादा काम कराने के आरोप लगाए। डॉली को बाल श्रम कराने का ताना कसा गया। अपनी सफाई में डॉली ने बताया कि किसी बच्चे को दबाव नहीं लेना चाहिए। ना तो उन्होंने रुहानिका पर कोई दबाव डाला है, ना ही कोई एक्स्ट्रा काम करवाया है।
रुहानिका की मां ने कहा- मुझे नहीं लगता कि रुहानिका के अचीवमेंट से किसी को कोई प्रेशर लेना चाहिए। सब ठीक है। ये हमारे लिए भी कोई रातोरात नहीं हुआ है। इस पूरी प्रक्रिया में आठ साल लगे हैं। घर की बड़ी होने के नाते मैंने रुहानिका के लिए एक सही फाइनेंशियल प्लान बनाया। मैंने पैसों को निवेश किया। वहीं, रुहानिका ने कहा- अगर मैं बिल्कुल सच कहूं तो अब हमारे पैसे खत्म हो चुके हैं। हम पिछले साल से ही घर ढूंढ रहे थे। फिर हमें दो पसंद आए, लेकिन आखिर में हमने इसे फाइनल किया। हम इससे बेहतर घर नहीं ढूंढ सकते थे। ये बहुत अमेजिंग फीलिंग है। ऐसे शहर में खुद का घर होना, जहां एक बेडरूम का घर भी इतना महंगा होता है।
