कोरोना काल से शुरू हुआ संक्रमण अब इंसान से लेकर पालतू जानवरों तक पहुंच गया है। कोरोना वायरस ने जहां इंसानों की जिंदगी में कोहराम मचाया। उसके बाद लंपी वायरस ने पालतू गायों पर भी कहर बरपाया। अब पर्वो वायरस श्वानों में संक्रमण फैला रहा है।
ठंड के इस मौसम में तेजी से श्वानों के बीच फैल रहे पर्वो वायरस से उल्टी, दस्त, तेज बुखार, खाने की इच्छा को त्याग देने जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। इससे श्वानों की जान तक जाने का खतरा हो सकता है। जबलपुर के अधिकांश पेट क्लीनिक्स में पालतू श्वान और उनके मालिक इलाज के लिए कतार बद्ध नजर आ रहे हैं। आम अस्पतालों के आईसीयू बेड का नजारा पेट्स क्लीनिक में देखने को मिल रहा है, जहां श्वानों को तक एंटीबायोटिक ड्रिप चढ़ाई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार ज्यादा खतरा कम उम्र के श्वानों पर बना हुआ है, जिन्हें यह वायरस तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। ठंड के मौसम में चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि अनावश्यक तौर पर पालतू श्वान को इधर उधर न घुमाएं और किसी अन्य श्वान के संपर्क में आने से भी बचाएं। अगर श्वानों को ठंड ज्यादा लग रही है तो उन्हें भी बचाव में रखना आवश्यक है, क्योंकि इससे श्वानों की इम्युनिटी कम हो रही है।
