भारतीय क्रिकेट टीम एक प्रयोगशाला बन गई है। बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी के नाम पर बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर बिठा देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी के वन-डे मैच में भी यह देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकने वाला फैसला लेते हुए श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुक़ाबले में ताबड़तोड़ शतक ठोकने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया।
इसके अलावा पिछले वन-डे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है। भारत के लिए इस सीरीज में रोहित के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद शमी आदि सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। भारतीय टीम किस रणनीति के तहत अच्छा-खासा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अचानक आराम दे रही है, यह समझ से परे वाली बात लगती है।
