पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर गुरुवार को कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने छापेमारी की। छापेमारी दिल्ली और जयपुर में की गई। एजेंसी ने कहा कि करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में अनियमितता के मामले में केस दर्ज किया गया था। मायाराम के साथ ही वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के कुछ अधिकारियों की भी जांच की जा रही है।
पूर्व आईएएस अरविंद मायाराम वर्तमान में राजस्थान सरकार के आर्थिक सलाहकार हैं। वह वर्ष 2014 में अप्रैल से अक्टूबर तक केन्द्र में वित्त सचिव रहे थे। उऩकी मां इंदिरा मायाराम राजस्थान में पहली गहलोत सरकार में मंत्री थीं।
