पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निजी बंदूक रखने का लाइसेंस मिला है। अपनी टिप्पणियों के कारण जान से मारने की कई धमकियां मिलने के बाद नूपुर ने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। उन्होंने एक टेलीविजन शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें कई खाड़ी देशों ने भी नाराजगी जताई थी। इस विवाद के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए उनके बयान से दूरी बना ली थी।
नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध भी हुआ था। विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए बिना शर्त विवादास्पद बयान को वापस ले लिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वहीं पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार भी लगाई थी।
जान से मारने और रेप की धमकी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने नूपुर और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है। वहीं इस विवाद को दो हत्याओं से भी जोड़ा गया, जिसमें एक नूपुर के बयान का समर्थन करने के लिए उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई और अमरावती में एक दुकान के मालिक का गला काटकर हत्या हुई। इन दोनों मामलों की अभी जांच चल रही है।
