
जयपुर में मकर सक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पतंगबाजी में घायलों को लगातार लाया जा रहा है।
इन घायलों में ज्यादातर केस वह है, जो चाइनीज मांझे का शिकार हुए है। उनमें भी बाइक सवार ज्यादा चपेट में आ रहें है। ट्रोमा सेंटर में शुक्रवार दोपहर तक तीन—चार घायल पहुंचे है। इनमें से दो घायलों के चाइनीज मांझे से अधिक चोट लगी है। एक व्यक्ति के चाइनीज मांझे की वजह से गला कट गया, जिसे डॉक्टर्स ने टांके लगाए हैं। वहीं एक व्यक्ति का होंठ चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कट गया।
ट्रोमा सेंटर में आज से डॉक्टर्स व अन्य मेडिकल स्टॉफ को बढ़ा दिया गया है। 24 घंटे तक 4 यूनिट के 8 डॉक्टर्स ट्रोमा सेंटर में मौके पर मिलेंगे। आज से 15 जनवरी तक तीन दिन ट्रोमा सेंटर इमरजेंसी मोड पर चलेगा। डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया कि आर्थोपेडिक, जनरल सर्जरी, सीटीवीएस और न्यूरोसर्जन की चार टीमें लगाई गई है। सभी टीमों में दो—दो डॉक्टर्स लगाएं गए है। ऐसे में 8 डॉक्टर्स 24 घंटे ड्यूटी करेंगे।