कोरोना के बाद पहली बार लोग मकर संक्रांति के त्यौंहार का जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। मंदिरों में दान-पुण्य के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
राजस्थान में पतंगबाज भी पूरे जोश में हैं। लेकिन, पतंगबाजी में कई हादसे भी हो रहे हैं। झुंझुनूं शहर के काजीवाड़ा मोहल्ले में मुस्लिम स्कूल के पास पतंग उड़ाते वक्त एक युवक छत से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर गया। युवक को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जयपुर रेफर किया गया है। लोगों ने बताया कि घायल युवक नोमान (23) मुस्लिम स्कूल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह स्कूल की छत से सटे ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने नोमान को ट्रांसफार्मर से नीचे गिराया और अस्पताल पहुंचाया। युवक के ट्रांसफार्मर पर गिरते ही चिंगारियां निकलीं।
स्थानीय पार्षद सलीम कबाड़ी ने बताया कि ट्रांसफार्मर 11 हजार केवी का है। लोगों का आरोप है कि बिजली सप्लाई बंद करने के लिए फोन किए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने अपने स्तर पर डंडे से युवक को ट्रांसफार्मर से गिराया। बीडीके अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक युवक 50 फीसदी तक जल चुका है। हालत गंभीर है।
वहीं सीकर में चाइनीज मांझे से 60 लोग घायल हो गए हैं। इनके हाथों की अंगुलियों, चेहरे पर कट लगे। सीकर के एसके अस्पताल में चाइनीज मांझे से घायल सुबह से ही इलाज के लिए पहुंचते रहे।
जयपुर में पतंगबाजी पूरे परवान पर रही। आज दिनभर अच्छी धूप रही और हवा चली।
सुबह 5 बजे से ही जयपुर शहर में डीजे की धुन सुनाई दे रही है और पतंगबाज छतों पर चढ़े हुए हैं। जयपुर शहर में पतंगबाजी के कई दंगल भी आयोजित हो रहे हैं। मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का भी काफी महत्व है। इसलिए सुबह ही मंदिरों व अनाथालयों में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
