चीन में अभी कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत में भी कोरोना के केस बढ़ने का डर सता रहा था। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 104 नए मामले आए। मगर स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2,149 रह गई है।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.17 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
