हरियाणा के जींद में जुलाना के करसोला माइनर के किनारे सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा जखीरा मिला। सूत्रों ने बताया कि कैंटर का ड्राइवर उन्हें कट्टों में भरकर इन्हें यहां फेंक कर फरार हो गया। मौके पर कोरेक्स समेत अलग-अलग कंपनियों की कुल 7,456 शीशियां मिली हैं। दवाइयों को देखने पर पता लगा कि यह सभी दवाएं नशीली और प्रतिबंधित है।
जुलाना निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसका खेत करसोला माइनर के पास है। जब वह अपने खेत में गया तो उसने देखा की उसके खेत के साथ लगती माइनर की पटरी पर काफी मात्रा में दवाइयां पड़ी हुई हैं। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
करसोला माइनर किनारे जो दवाइयां मिली, इनमें टसक्लिस की 793 बोतलें, एस्कफ की 1250 बोतलें, नेस्कफ की 883 बोतलें, कोरेक्स की 230 बोतलें, एक्सरोनी टी की 2700 बोतलें, कॉफर-सी की 600 बोतलें, कोडिको एम की 600 बोतल, कॉवर की 300 बोतलों समेत कुल 7456 बोतलें थी। इन दवाइयों को नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
