रुस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। अब ब्रिटेन जंग में रूस का सामना करने के लिए यूक्रेन को लड़ाकू टैंक देगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात कर यह जानकारी दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक ब्रिटेन के इस फैसले के बाद ऐसा पहली बार होगा जब यूरोप का कोई देश खतरनाक हथियार यूक्रेन को दे रहा होगा। ब्रिटिश चैलेंजर 2 पहला लड़ाकू टैंक होगा जो यूक्रेन को दिया जाएगा।
वहीं, रूस ने शनिवार को एक बार फिर यूक्रेन में 33 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन के निप्रो शहर में नौ मंजिला इमारत पर मिसाइल गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 73 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस के डिप्टी हेड किरिलो टिमोशेंको ने बताया कि मरने वालों में 15 साल की एक बच्ची भी शामिल है। हमले के बाद रेस्क्यू टीम ने इमारत से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि 33 में से 21 रूसी मिसाइलें हमले से पहले ही तबाह कर दी गईं। यूक्रेन के एनर्जी मिनिस्टर जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला किया है। इससे देश के बड़े इलाके में पावर सप्लाई रुक गई। अस्पतालों और रिहायशी इमारतों तक में बिजली बंद हो गई। ज्यादातर इलाकों में इमरजेंसी ब्लैकआउट लागू है।
