भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से एक दिवसीय मैचों की शृंखला शुरू होगी। इस शृंखला का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में अभी तक पलड़ा भारी रहा है। न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार 2017 में वनडे सीरीज के लिए भारत आई थी। इस सीरीज में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
उल्लेखनीय है कि, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भारत में अभी तक कुल 35 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और इनमें न्यूजीलैंड ने सिर्फ 8 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 26 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं एक मैच का रद्द हो गया था। इस हिसाब से होम ग्राउंड पर मेजबान भारत का पलड़ा भारी है।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने अभी तक 6 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की। टीम इंडिया को तीन मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा। टीम इंडिया ने यहां शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना किया है। उसे दो बार ऑस्ट्रेलिया और एक बार दक्षिण अफ्रीका ने हराया है। जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका को एक-एक बार यहां हराया है। इस मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम पहली बार वनडे मैच खेलेगी।
