उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में आज से चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। इन बैलून फेस्टिवल में पर्यटकों को एक हजार फीट की ऊंचाई से काशी के ऐतिहासिक घाटों के अलावा शहर का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। फेस्टिवल के पहले दिन मंगलवार को वाराणसी के कमच्छा स्थित सेंट्रल स्कूल के मैदान से 10 हॉट एयर बैलून ने उड़ान भरी। इस हॉट एयर बैलून में अनेक देशों के डेलिगेट्स ने सैर की और काशी के अद्भुत नजारे को आसमान से निहारा। शहर को सैकड़ों फीट ऊपर से देख कर हर किसी ने इसकी खूब सराहना की।
वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खास आयोजन किया गया है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। बैलून फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून आसमान में उड़ान भरेंगे। काशी में पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में विदेशों से आये पायलट हॉट एयर बैलून को उड़ा रहे हैं, इनमें ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा के पायलट शामिल हैं। इसके लिए शहर और घाटों को मिलाकर कुल तीन स्पॉट बनाए गए हैं जहां से 20 जनवरी तक लगातार हवा की दिशा के मुताबिक हॉट एयर बैलून आसमान में उड़ान भरेंगे।
