भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कुश्ती के सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ओलंपियन बजरंग पूनिया के साथ साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे। खिलाड़ियों का साफ कहना है कि अब हम पीछे नहीं हटेंगे, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
इन दिग्गज पहलवानों ने सोशल मीडिया पर भी जंग छेड़ दी है। वे लगातार संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। रेसलर अपने ट्वीट में बॉयकॉट डब्लूएफआई प्रेसिडेंट को ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा पीएमओ इंडिया को भी टैग किया जा रहा है।
ओलंपियन बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया कि खिलाड़ी पूरी मेहनत के साथ देश के लिए मेडल जीतता है, लेकिन कुश्ती संघ ने हमें सिर्फ नीचा दिखाने का ही काम किया है। मनचाहे कानून थोपकर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। संघ का कार्य खिलाड़ियों का साथ देना होता, उनकी खेल की आवश्यकताओं का ध्यान रखना होता है और समस्या होने पर उसका निदान करना होता है, लेकिन संघ ही समस्या खड़ी करे तो क्या करें? अब लड़ना पड़ेगा, पीछे नहीं हटेंगे।
अर्जुन अवॉर्डी महिला पहलवान सरिता मोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है। इसलिए पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करता है, लेकिन संघ साथ नहीं दे तो मनोबल टूटता है। अब हम झुकेंगे नहीं, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे।
