भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने जीवन की नई पारी शुरू की है। आज उन्होंने बॉलीवुड अभित्री आथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए। जानकरी के अनुसार शाम चार बजे बाद शादी के फेरों की रस्म शुरू हुई। आथिया के पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने पत्रकारों का शादी के बाद मुंह मीठा कराया।
इसी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ शादी करने वाले खिलाड़ियों की सूची में केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया। केएल 7वें ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहसिन खान जैसे पूर्व क्रिकेटर ने अपना जीवन संगिनी को तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री को चुना।
टेस्ट टीम के उप कप्तान केएल राहुल शादी के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उतरेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही हालिया सीरीज से पहले उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम चुनते समय चयनकर्ताओं ने उनके निजी कारणों से चयन के लिए उपलब्ध न होने की बात बताई थी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में सभी क्रिकेटर्स शामिल नहीं हो पाए। क्योंकि इस समय सभी भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट सीरीज में व्यस्त हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों साथी क्रिकेटर्स के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खत्म होने के बाद मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।
