रेगिस्तान के धोरों में एनआरआई अपनी बेटी की शादी शाही अंदाज में करने जा रहे है। 5.5 लाख वर्ग फीट में स्कॉटलैंड के किले की तर्ज पर पंडाल तैयार करवाया जा रहा है। डेढ़ माह से ज्यादा करीब 200 कारीगर लगातार इस पंडाल तैयार करने में लगे हुए है। पंडाल तैयार कर रहे महेंद्र सिंघवी का दावा है कि राजस्थान में पहली बार इस तरह की डिजाइन तैयार की जा रही है। 26 व 27 तारीख को सभी कार्यक्रम के अलग-अलग पंडाल बनाए गए है। बारातियों व मेहमानों के लिए 200 टैंट लगाए गए हैं।
बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूढातला गांव निवासी एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी रीतू की शादी 27 जनवरी को अपने गांव बुढ़ातला में कर रहे हैं। बारात पाली के पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ के परिवार से आ रही है। शादी को लेकर गांव का नक्शा ही बदल दिया गया है। आलीशान सड़कें बना दी गई है। बीते करीब दो माह से गांव में पंडाल तैयार होने के साथ हैलीपेड बनाने का काम चल रहा है। गांव में सैकड़ों की तादाद में कारीगर व मजदूर लगे हुए है।
शादी के कुल 5.30 लाख वर्ग फीट में पंडाल तैयार किया जा रहा है। शादी के मुख्य कार्यक्रम के लिए पंडाल को स्कॉटलैंड के किले की तरह बनाया गया है। मेहमानों व बारातियों को रहने के लिए 200 अलग-अगल टैंट बनाए गए है। संगीत, शादी और सभा का अलग-अलग पंडाल बना है। बारातियों के खाने की व्यवस्था बिल्कुल अलग से की गई है।
एनआरआई नवल किशोर गोदारा के काकाई भाई रेखाराम ने बताया- नवल करीब 25 साल पहले दक्षिण अफ्रीका काम करने के लिए गए थे। वहां पर खुद का व्यवसाय शुरू किया, जो आज कॉस्मेटिक्स, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय कर रहे है। वहीं नवल किशोर के माता जी वर्तमान में बुढ़ातला ग्राम पंचायत की सरपंच है।
साल 2020 में ही बनी नई ग्राम पंचायत में गांव वालों ने सम्मानपूर्वक 80 वर्षीय नोजी देवी को निर्विरोध सरपंच बनाया था। इसके बाद एनआरआई बेटे ने पंचायत का ही कायाकल्प कर दिया। पंचायत के लिए पंचायत भवन का निर्माण होना था। नवल किशोर ने इसके लिए सरकारी फंड लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने 1.25 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक पंचायत भवन बनवाकर पंचायत को दिया। पंचायत भवन के सभी कमरे एयरकंडीशन्ड हैं। 500 लोगों की क्षमता का मीटिंग हॉल है। बुढ़ातला पंचायत से लेकर पुरानी भियाड़ पंचायत तक करीब 4-5 किमी. तक सड़क के दोनों तरफ 2000 पौधे लगाए गए हैं। इनके दोनों ओर बाड़ की गई है।
