तमाम विरोध और बायकॉट ट्रेंड के बीच शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ ने बुधवार को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। फिल्म को लेकर जितना विरोध किया गया, उतना ही क्रेज दर्शकों में पठान की एडवांस बुकिंग के दौरान देखने को मिला। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान ने पठान के जरिए चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। फिल्म में उन्हें पहली बार एक्शन अवतार में देखा जाएगा।
इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग थिएटर के बाहर इस फ़िल्म का विरोध किया। साथ ही थिएटर संचालकों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। विरोध के चलते सपना संगीता मॉल के थिएटर संचालक ने पठान के सभी शो रद्द कर दिए हैं। वाराणसी में पठान फिल्म को लेकर जोश तो नजर आया, लेकिन सिगरा के आईपी मॉल के पास शांतिपूर्ण विरोध भी देखा गया। कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर हाथ में पोस्टर लेकर नारा लगाते हुए पठान फिल्म का विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिस में उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया। मेरठ में शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंचे। फिल्म रिलीज से पहले सिनेमाघर के बाहर केक काटा गया। शहर में फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
उधर, बिहार के भागलपुर में एक सिनेमा हॉल के बाहर पठान के पोस्टर को फाड़कर जला दिया गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में लगे पोस्टरों को फाड़कर आग लगा दी और ‘फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा’ के नारे लगाए। आगरा में ‘पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया। वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह और उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं।
हालांकि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओऱ से कहा गया है कि वह ‘पठान’ का विरोध नहीं करेगी। परिषद का कहना है कि हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं। विहिप मुंबई के संयुक्त सचिव श्रीराज नायर ने कहा कि फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है, तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे।
