राजधानी जयपुर में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पक्षियों को आजाद किया गया। ये पक्षी मकर संक्राति के दिन पंतगबाजी के दौरीन घायल हुए थे। इलाज के बाद पक्षियों के सही होने पर गुरुवार को उन्हें आजाद किया गया। कुल 98 पक्षियों ने आजादी की उड़ान भरी।
रक्षा संस्थान व वन विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के मौके पर 98 पक्षियों को आजाद किया गया। पिकॉक गार्डन, मालवीय नगर में पक्षियों को आजाद किया गया। सभी पक्षी मकर सक्रांति के दिन ग्लास-कोटेड मन्झे से घायल हुए थे। डॉ अशोक तंवर तथा 20 अन्य वेटेरिनरी डॉक्टर्स की टीम द्वारा करीब 540 पक्षियों का इलाज किया गया। अब तक 165 पक्षियों को स्वछंद उड़ाया गया, जिसमे 1 मोर, 5 बार्न ऑल, 3 स्पॉटेड ओलेट, 1 एशियन कोयल, 2 तोते, 5 टीथेरी, 4 चील, 1 कमेड़ी, 2 ग्रेटर कोकल, 2 ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, 1 हाउस स्विफ्ट, 1 अशी प्रीनिया, 1 रोजी स्टर्लिंग, 2 कैटल इग्रेट व बाकी कबूतर छोड़े गए है।
