कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग छात्र ने सुसाइड का प्रयास किया है। सिटी मॉल के पीछे रोड़ नम्बर 2 पर स्थित एक हॉस्टल की चौथे मंजिल की बालकनी से छात्र ने छलांग लगा दी, जो 50 फीट ऊंचाई से मुंह के बल गिरा। गम्भीर हालत में उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 17 साल का ये कोचिंग छात्र महाराष्ट्र का है। वह पिछले 14 महीने से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा है। आज उसकी जेईई परीक्षा थी। सुसाइड के प्रयास के कारण सामने नहीं आए हैं। छात्र के बालकनी से गिरते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हॉस्टल मैनेजर श्याम ने बताया कि घटना सुबह 4 बजकर 50 मिनट की है। छात्र अपने रूम से बाहर निकला और सीढ़ियों से होता हुआ चौथे माले पर चला गया और बालकनी से कूद गया। वह पिछले 12-14 महीने से हॉस्टल में रह रहा था। ये पता नहीं चला कि उसके क्या तनाव था। आज उसका पेपर भी था। परिवार वाले आने वाले थे। पुलिस को एक नोट मिला है।
हॉस्पिटल में भर्ती छात्र की हालत गम्भीर बताई गई है। वह करीब 50 फीट ऊंचाई से मुंह के बल गिरा है। उसके जबड़े व कमर के नीचे वाले हिस्से में चोट लगी है। उसे वेंटिलेटर पर लिया है। विज्ञान नगर थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कोचिंग छात्र के हॉस्टल की बालकनी से गिरने की सूचना मिली है। उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। परिजनों को सूचना दी है। उनके आने के बाद ही कारण सामने आएंगे।
इससे करीब तीन महीने पहले एक कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी थी। वह जहां गिरा वहां जमीन में गड्ढा हो गया था। छात्र के नीचे गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
वहीं, कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में 15 जनवरी 2022 को एक कोचिंग छात्रा ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बिहार निवासी छात्रा शिखा यादव कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले ही पिता बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कोटा आए थे। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर शिखा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी।
