सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में कॉन्सर्ट के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने खेर पर कांच की बोतल से वार किया।
कैलाश खेर रविवार शाम को हंपी महोत्सव में स्टेज पर गाना गा रहे थे। अचानक उनके ऊपर किसी शख्स ने शीशे की बोतल फेंकी। स्टेज पर मौजूद सिंगर की टीम ने किसी तरह से उनका बचाव किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने हमलावर को धर-दबोचा। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।
हमलावर ने पुलिस को बताया कि वह बार- बार सिंगर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहा था, लेकिन जब कैलाश तक उसकी फरमाइश नहीं पहुंची तो उसने गुस्से में आकर शीशे की बोतल से उनपर हमला कर दिया।
