केंद्र सरकार ने मोबाइल और टीवी जैसे इलेक्ट्रिक सामानों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है। सरकार के इस फैसले से मोबाइल, कैमरा लेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते हो जाएंगे।
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोबाइल फोन को देश में सस्ता किया जाएगा। इनके कंपोनेंट पर लगने वाले आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी। वहीं, एलईडी टीवी को भी सस्ते करने का ऐलान किया गया है। इलेक्ट्रिक वीकल में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी सस्ती होंगी। इसके अलावा देश में साइकिल की कीमतें कम करने का भी ऐलान किया गया है।
सरकार ने कहा अप्रत्यक्ष कर प्रस्तावों का उद्देश्य निर्यात को बढ़ावा देना, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना, घरेलू मूल्यवर्धन को बढ़ाना, हरित ऊर्जा और गतिशीलता को प्रोत्साहित करना है। कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य सामानों पर मूल सीमा शुल्क दरों को 21 से घटाकर 13 फीसदी करने का प्रस्ताव है।
