केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड सिल्वर पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर ज्वैलरी कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है। ज्वैलर्स का कहना है कि कोरोना काल के बाद बमुश्किल व्यापार पटरी पर आया था, लेकिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हो गई। अब आम आदमी इन से दूरी बना सकता है।
जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने का सबसे ज्यादा असर छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवार पर नजर आएगा। क्योंकि दोनों ही सोने और चांदी में सीमित निवेश करते हैं। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से सोने में 300 से 400 रुपय प्रति तोले की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं चांदी प्रति किलो 200 रुपय तक महंगी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान भारत का बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां हजारों की संख्या में हर साल विदेशी सैलानी आते हैं औऱ राजस्थान की पारंपरिक ज्वैलर खरीदते हैं। लेकिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से अब विदेशी मेहमान भी कम खरीदारी करेंगे, जिसका असर पूरे राजस्थान और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज बजट के बाद ही सर्राफा बाजार में जहां चांदी के भाव में तेजी आ गई है, वहीं सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
