उत्तरप्रदेश में एमएलसी की पांच सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को जबरदस्त पटकनी दी। भाजपा ने 5 में से 4 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। वहीं समाजवादी पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
एमएलसी चुनाव में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव स्नातक खंड और झांसी-इलाहाबाद शिक्षक खंड सीट पर भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल को विजय मिली है। पांच सीटों पर हुए चुनाव में सपा का खाता नहीं खुल पाया।
विधान परिषद की इन पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से 44 व दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से 19 उम्मीदवार शामिल थे। इस चुनाव के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ था उनमें प्रयागराज, कानपुर देहात, उन्नाव, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और आंबेडकर नगर शामिल रहा।
