सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हन कियारा जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। सिद्धार्थ भी आज देर शाम यहां पहुंचने वाले हैं। कियारा, मुकेश अंबानी के चार्टर्ड प्लेन से शनिवार दोपहर करीब 1 बजे आईं। माता-पिता, दादी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उनके साथ थे। अब 5 फरवरी से शादी के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इस बीच, ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर शादी दिखाए जाने की बात सामने आ रही है।
जैसलमेर में कियारा की शादी से लेकर उनके यहां आने तक सब कुछ गोपनीय रखा गया था। अब कियारा के यहां पहुंचने से पुष्टि हो गई है कि बॉलीवुड का यह कपल रेगिस्तान में सात फेरों के साथ अपनी नई जर्नी शुरू करने जा रहा है।
कियारा जैसलमेर एयरपोर्ट से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ बाहर निकलीं। दोनों एक ही फॉर्च्यूनर कार में होटल सूर्यगढ़ के लिए रवाना हुए। व्हाइट आउटफिट में कियारा काफी सुंदर लग रही थीं। कियारा आडवाणी के साथ उनके पापा जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी थे। कुछ रिश्तेदार भी आए हैं। एयरपोर्ट से बाहर आते हुए मीडिया ने उनसे शादी के बारे में बात करना चाहा, लेकिन वे मुस्कुरा कर ऑल द बेस्ट कहकर होटल के लिए रवाना हो गए।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 फरवरी से शादी के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर पुख्ता सुरक्षा की गई है। होटल में एंट्री के लिए ड्राइवरों का स्पेशल कार्ड और बैंज बनाया गया है। इस शादी के लिए 70 लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। हर गाड़ी पर नंबर स्टीकर लगाया गया है। इन गाड़ियों से मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ ले जाया जाएगा। करीब 150 गेस्ट शादी में शामिल होंगे।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर एक बड़ी चर्चा ये है कि शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी। चर्चा की वजह है अमेजन प्राइम का एक इंस्टाग्राम पोस्ट है। इस पोस्ट में दो फोटो हैं, ऊपर वाली फोटो शेरशाह फिल्म की है, जिसमें सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने काम किया है। इसी पोस्ट में नीचे एक फोटो है, जिसमें सूर्यगढ़ में एक रिकॉर्डिंग कैमरा दिख रहा है। इस पोस्ट में अमेजन प्राइम ने कैप्शन लिखा है- forts are breathtakingly beautiful tho… just saying
इस पोस्ट के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। एक दावा ये है कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम को बेचे हैं। मतलब, क्रिकेट मैच की तरह ही लोग अमेजन प्राइम पर शादी का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूसरी चर्चा ये है कि शादी लाइव स्ट्रीम तो नहीं होगी, लेकिन कुछ दिन बाद लोग सब्सक्रिप्शन लेकर अमेजन प्राइम पर ये शादी देख सकेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ये कपल कितना प्यारा है। इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है। ये कपल एकसाथ काफी अच्छा लगता है।
