अडाणी ग्रुप पर जांच की मांग को लेकर सोमवार को संसद से सड़क तक हंगामा हुआ। शेयर बाजार में भी आज सुबह 12 बजे तक अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 5 फीसदी की गिरावट आई। बाद में 3 बजे तक शेयर में रिकवरी आई और फिर ये 1,597 रुपए पर ट्रेड करने लगा।
लोकसभा और राज्यसभा में अडाणी मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, ब्रिटिश लेंडर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडाणी ग्रुप के बॉन्ड को लेना बंद कर दिया है। इससे पहले सिटीग्रुप और क्रेडिट सुइस बैंक भी ऐसा कर चुके हैं।
अमरीकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 12 दिन में करीब 60 फीसदी टूट चुके हैं। इसके पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 35 फीसदी तक गिर गए थे। हालांकि इसके बाद शेयर में रिकवरी आई और यह केवल 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,531 रुपए पर बंद हुए। निचले स्तर से शेयर में 50 पीसदी की रिकवरी देखने को मिली।
कांग्रेस ने देशभर में एलआईसी और स्टेट बैंक के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया। पार्टी की मांग है कि अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल (जेपीसी) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से करवाई जाए।
लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले में चर्चा की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। दोनों सदनों के स्पीकर्स ने सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद जब दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ। इसके बाद कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उसके बाद कांग्रेस समेत 15 विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने दोस्तों की मदद के लिए कर रही है। विपक्ष की मांग है कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होने दे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की। इसमें कांग्रेस, डीएमके, एनसीपी, बीआरएस, जद-यू सपा, सीपीएम, सीपीआई, केरल कांग्रेस, जेएमएम, आरएलडी, आरएसपी, आप, आईयूएमएल, राजद और शिव सेना के नेता मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीटिंग में टीएमसी मौजूद नहीं रही। विपक्ष का कहना है कि संसद में अडाणी के अलावा और कोई मुद्दा नहीं उठेगा।
इसबीच यूपी में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अडाणी जीएमआर के स्मार्ट प्रीपेड मीटर टेंडर को निरस्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अडाणी ट्रांसमिशन ने सबसे कम बोली लगाई थी, लेकिन मीटर की कीमत पर बात नहीं बन पाई।
शेयरों में भारी गिरावट के बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ 90 बिलियन डॉलर हो गई है। पिछले साल ये 150 बिलियन डॉलर के करीब थी। सोमवार को जारी हुई फोर्ब्स की अमीरों की रियल टाइम लिस्ट में अडाणी 21वें स्थान पर आ गए हैं। शुक्रवार को वह 22वें स्थान पर खिसक गए थे। 27 जनवरी से पहले अडाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे और एशिया में पहले नंबर पर थे।
