वीआईपी सुरक्षाः पीएम पर 1.18 करोड़, राहुल पर डेढ लाख रोज खर्च

इस बार के बजट में ख़ास लोगों का भी काफी ध्या न रखा गया है। यह वीआईपी सुरक्षा के बजट में दिखाई दे रहा है। हर महकमा जो वीआईपी सुरक्षा से जुड़ा है, उसके बजट में इजाफा किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वीआईपी सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों में सबसे ज्या दा बजट इजाफा प्रधानमंत्री की सुरक्षा वाली एसपीजी का हुआ है। इसके बाद में सीआरपीएफ का नंबर आता है, जो कई अहम लोगों को जेड प्लस और जेड केटेगरी की सुरक्षा देती है। जेड प्लस सुरक्षा में करीब पचास और जेड सुरक्षा में करीब चालीस जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जेड प्लस केटेगरी की सुरक्षा मिली है। उनकी सुरक्षा पर सरकार करीब डेढ़ लाख रुपए रोजाना खर्च कर रही है। मतलब, महीने में करीब 50 लाख रुपये। हालांकि राहुल गांधी अकेले नेता नहीं हैं, जिन पर इतना खर्च हो रहा है। सीआरपीएफ कुल मिलाकर 129 लोगों को अलग अलग केटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाती है। सबसे ज्याकदा जेड और जेड प्लस केटेगरी की सुरक्षा ये ही बल अहम लोगों को देता है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल सीआरपीएफ 21 लोगों को जेड प्लस श्रेणी की और 26 लोगों को जेड केटेगरी की सुरक्षा देता है। एक वरिष्ठप अधिकारी ने को बताया, सीआरपीएफ की फिलहाल 6 बटालियन वीआईपी सुरक्षा से जुड़ी है। करीब 6000 जवान और इनका हर तरह का खर्च वीआईपी सुरक्षा की केटेगरी से आता है। इसलिए वित्त मंत्रालय ने इस साल सीआरपीएफ का 31,772 करोड़ रुपये का बजट पारित किया है। इसमें से 774 करोड़ से ज्यासदा वीआईपी सुरक्षा के लिए दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार सीआरपीएफ के बाद जिसके पास सबसे ज्याइदा जेड श्रेणी के लोगों की सुरक्षा है वो है, सीआईएसएफ। फिलहाल सीआईएसएफ 144 लोगों को सुरक्षा देती है, जिसमें 9 लोग जेड प्लस श्रेणी के हैं और 11 लोग जेड श्रेणी के हैं। इसके बाद आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी करीब 70 लोगों को जेड प्लस और जेड श्रेणी की सुरक्षा देते हैं। एक अधिकारी ने बताया, औसतन जेड प्लस पर 50 लाख और जेड पर 40 लाख रुपये महीने का खर्च आता है।
इस साल के बजट में एसपीजी को 433 करोड़ रुपए स्वी कृत हुए हैं। पिछले साल एसपीजी का बजट 411 करोड़ था। एसपीजी अब सिर्फ प्रधानमंत्री को ही सुरक्षा प्रधान करता है। प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने पर सरकार 36 करोड़ रुपए महीना खर्च करती है। एक अधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री हेड ऑफ स्टेट हैं और उन्हें हर तरह का खतरा भी है। ऐसे में 1.18 करोड़ रुपए हर रोज उनकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के लिए खर्च होता है।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.