उदयपुर में पिछले साल हुई टेंशन को जैसे तैसे काबू किया गया, लेकिन अब नए साल के दूसरे महीने में ही फिर से यहां तनाव का माहौल बन गया है। करीब छह-सात महीने पहले टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हत्याकांड के बाद कल रात बजरंग दल के नेता की हत्या कर दी गई। उसे दुकान से बाहर बुलाया गया और सिर में तीन-चार गोली मारी गई है। जिसकी हत्या की गई उसका नाम राजू परमार तेली है। मामले की जांच अंबामाता थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश मान रही है। क्योंकि जिसकी हत्या की गई उसके खिलाफ भी कई केस दर्ज थे।
पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि राजू परमार बजरंग दल का जिला संयोजक रह चुका था। वह अब भी संगठन से जुड़ा हुआ था और प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। इस कारण उसकी कई लोगों से रंजिश होना भी सामने आया हैं। कई बार उसका कई लोगों से विवाद भी हो चुका है। दोनो पक्षों की ओर से हुई मारपीट के कारण उसके खिलाफ भी केस दर्ज किए गए थे। लेकिन अब बीती रात राजू की हत्या कर दी गई। पुलिस आसपास लगे फुटेज देखकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
