भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। मैच से पहले पिच को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस अहम मुकाबले के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जो पिच तैयार की, वह भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पसंद नहीं आई। अब इसे बलद दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अहम मुकाबले के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जो पिच तैयार की गई थी, वह टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कतई भी पसंद नहीं आई। सूत्रों की मानें तो पिच पर घास थी। द्रविड़ के ऐतराज करने पर उसकी जगह पास की दूसरी पिच को पहले टेस्ट के लिए तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पिच बदलने के कारण साइट स्क्रीन की पोजिशन भी बदलनी पड़ी है। साथ ही लाइव प्रसारण के लिए लगाए गए कैमरों की पोजिशन भी बदली गई है। माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में पिच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए ऐसा ट्रैक बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि पहले दिन से ही गेंदबाजों को मदद मिल सके।
सूत्रों की मानें तो पहले टेस्ट मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने जो पिच तैयार की थी, वह स्पिनरों की मददगार नजर नहीं आ रही थी। टीम इंडिया को घर में ऐसी पिच ज्यादा पसंद हैं, जो पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद करे। कोच राहुल द्रविड़ ने पिच का निरीक्षण किया तो उन्हें लगा कि विकेट टीम इंडिया के मुफीद नहीं है। इस पर द्रविड़ ने पास वाली पिच को तैयार करने के निर्देश दिए।
