जयपुर के दूदू में डांट से नाराज एख छात्र ने लॉरेंश बिश्नोई गैंग के नाम से प्रिंसपल को धमकी दे डाली। स्कूल में तोड़फोड़ के साथ ही दरवाजे पर बड़े-बड़े अक्षरों में गलत बातें लिखीं। छात्र ने धमकी भरे पत्र में लिखा- मैं सिरफिरा लड़का हूं, जरूरत पड़ने पर किसी से भी भिड़ सकता हूं। मामला बगरू में दहमीकलां स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। सोमवार सुबह स्कूल पहुंचने पर पत्र और स्कूल की हालत देखकर प्रिंसिपल चौंक गईं।
नाराज छात्र ने पत्र में लिखा- मैं दो दिन 8.30 से 10 बजे तक आया था। पकड़ सको तो पकड़कर दिखाओ। इसके साथ स्कूल में रखे सामान में तोड़फोड़ की गई। घटना के संबंध में बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने बताया- प्रिंसपल की डांट से नाराज होकर स्कूल के ही छात्र ने यह हरकत की है। उसे पकड़ लिया गया है।
प्रिंसपल बरखा सोनी ने बताया- शनिवार को स्कूल की छूट्टी के बाद सोमवार को स्कूल पहुंचीं थी। स्कूल की हालात देखकर चौक गई। जगह-जगह तोड़फोड़ के साथ ही दीवारों और रूम के गेट पर गालियां लिखी हुई थी। एक धमकी भरा पत्र भी मिला है। मामले के संबंध में बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। स्थानीय पंचायत प्रशासन और उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करवा दिया गया है।
बगरू थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि बगरू दहमीकलां के स्कूल प्रिंसपल की डांट के बाद नाराज छात्र ने ये हरकत की। छात्र को शान्ति भंग में बंद कर पाबंद किया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा कोई मामला नहीं है। एसीपी अनिल शर्मा ने भी बताया कि स्कूल के छात्र की करतूत थी।
