इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में आज शुरू हुए पहले टेस्ट में दो भारतीय क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया। विकेटकीपर केएस भरत (29) और टॉप ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (32)। मैच से पहले गुरुवार को केएस भरत को चेतेश्वर पुजारा और सूर्या को रवि शास्त्री ने कैप दी। शुभमन गिल के भी टेस्ट डेब्यू करने की संभावना थी, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू के दौरान एक इमोशनल मौका भी आया, जब भरत को डेब्यू कैप मिली। उनका परिवार नागपुर के स्टेडियम में ही मौजूद था। भरत की मां ग्राउंड पर आईं और भरत ने उन्हें गले लगा लिया।
आंध्र के विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत ने अभी तक टी-20 या वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें सीधे टेस्ट में मौका दिया गया है। वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं। 64 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। बेस्ट स्कोर 161 नाबाद है।
