रवींद्र जडेजा ने 5 महीने बाद वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच आईसीसी ने उऩपर कड़ा फैसला सुना दिय। उन्हें एक डी-मेरिट प्वाइंट मिले हैं और मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना भी देना होगा। गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने उंगली पर क्रीम लगाई थी और इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी। आईसीसी ने नियम के अनुसार उन्हें दोषी माना है। हालांकि आईसीसी इस बात से संतुष्ट दिखी कि जडेजा ने गेंद पर कोई बाहरी पदार्थ नहीं लगाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी की टीम ने रवींद्र जडेजा को इसलिए दोषी माना, क्योंकि उन्होंने मैदानी अंपायर्स को बताए बिना क्रीम जैसी चीज का उपयोग किया। इस कारण उन्हें डी-मेरिट अंक के अलावा जुर्माना भरना होगा। इस मुद्दे को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने सवाल उठाए थे।
मैच के पहले दिन एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा था कि रवींद्र जडेजा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में लगी क्रीम को अपनी उंगली में लगा रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में गेंद भी थी। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने निशाना साधते हुए लिखा था कि वे अपनी स्पिन कराने वाली उंगली पर क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने लिखा था कि दिलचस्प मामला है।
