टैक्स कलेक्शन में तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक ग्रॉस प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक उसका नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.40 फीसदी ज्यादा है। यह आंकड़ा टैक्स रिफंड के एडजस्टमेंट के बाद का है।
चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 फीसदी अब तक कलेक्शन किया जा चुका है। संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है, जो 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है। सीबीडीटी के बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 फीसदी अधिक है। ये आंकड़े 10 फरवरी, 2023 तक के हैं।
अप्रैल 2022 से 10 फरवरी, 2023 के बीच कॉरपोरेट इनकम टैक्स की वृद्धि दर 19.33 फीसदी रही है, जबकि ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 29.63 फीसदी की वृद्धि हुई है।
