स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया है।
चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन वायरल हो गया था, जिसमें चेतन ने टीम इंडिया के साथ उसके कई स्टार खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने घायल खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेकर खेलने का बड़ा आरोप लगाया था। इस स्टिंग से जहां खिलाड़ियों की छवि खराब हुई, वहीं चेतन शर्मा की भी जमकर किरकिरी होने लगी थी।
यह माना जा रहा था कि स्टिंग ऑपरेशन के वायरल होने के बाद बीसीसीआई चेतन शर्मा को लेकर बड़ा कदम उठा सकता है। बोर्ड जल्द से जल्द उन पर बड़ी कार्रवाई के मूड में था। लेकिन बीसीसीआई के कोई कदम उठाने से पहले ही चेतन शर्मा ने पद त्याग दिया है।
स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने कई बातों का जिक्र किया था। डोपिंग के बारे में चेतन शर्मा ने बताया था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी इंजेक्शन लेते हैं और 80 फीसदी फिट होने पर भी 100 फीसदी फिट दिखने लग जाते हैं। उन्होंने कहा था कि यह पेन किलर नहीं हैं। इस इंजेक्शन के अंदर ऐसी दवा का इस्तेमाल किया जाता है, जो डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़ी जाती है। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था।
