गौ-तस्करी के शक में राजस्थान के दो युवकों को जलाने का मामला गर्माता जा रहा है। सियासी पारा भी चढने लगा है। हरियाणा के रेवाड़ी में जलाए गए युवकों को लेकर आज भरतपुर में समाज की पंचायत हुई। इसमें भरतपुर के कई गांवों के लोगों के साथ राजस्थान सरकार की राज्यमंत्री जाहिदा खान भी पहुंचीं।
मंत्री की मौजूदगी में परिवार और समाज में मुआवजे की राशि और अंतिम संस्कार को लेकर सहमति बन गई थी, लेकिन मंत्री के लौटते ही परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिवार का कहना है कि सरकार 20-20 लाख रुपए दे रही है जो काफी कम है। मांग की गई कि मुआवजा राशि 51-51 लाख की जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो।
तीन घंटे तक चली पंचायत की बैठक में मंत्री जाहिदा ने दावा किया कि पुलिस ने एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। भरतपुर जिले की गोपालगढ़ पुलिस का कहना है कि एक आरोपी रिंकू सैनी को राउंडअप किया गया है। गोपालगढ़ थाने में बुधवार को मारपीट और किडनैपिंग का नामजद मामला दर्ज कराया गया था। अब इसमें मर्डर की धारा जोड़ी गई है।
शुक्रवार सुबह हुई पंचायत में तय हुआ था कि मृतकों परिवारों को 20-20 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। मंत्री ने कहा था कि आज ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा, लेकिन बाद में मृतकों का परिवार अपनी मांग होने तक अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गया।
उधर, इस कांड को लेकर चढते सियायी पारे में कई नेता पीड़ित पक्ष के लिए इंसाफ की आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं, कई संगठन और राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाले लोग बजरंग दल का बचाव करते नजर आ रहे हैं। मृतक राजस्थान के थे, घटना हरियाणा में हुई… इस कारण दोनों राज्यों की सरकार और पुलिस भी आमने-सामने आ गई है। विपक्षी दलो का आरोप है कि हरियाणा की भाजपा सरकार इस घटना की ज़िम्मेदार है, क्योंकि वे इस संगठित गिरोह को संरक्षण देते हैं। दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से माफी की मांग की है।
गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए आज सुबह ट्वीट किया था कि भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय कर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं, भाजपा ने कहा है कि किसी विशेष संगठन को बदनाम करना अच्छा नहीं है, क्योंकि अभी इसकी जांच होनी है और पुलिस को उन लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो दोषी हैं।
