25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान की रफ्तार धीमी होती नजर नहीं आ रही है। फिल्म का टशन और एक्शन दोनों बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने आमिर खान की ‘दंगल’, एक्टर यश की ‘केजीएफ 2’, अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2′ के धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 17 फरवरी को सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन’ की फिल्म ‘शहजादा’ और हॉलीवुड के द मार्वल्स की फिल्म ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया’ रिलीज हुई । इन फिल्मों की रिलीज से पहले ही फिल्ममेकर्स ने पठान का टिकट केवल 110 रुपये कर दिया, जिससे फिल्म को काफी फायदा हुआ। वीकेंड पर फिर से पठान के टिकट के रेट बढ़ाकर 200 रुपए कर दिए गए, जिससे फिल्म को काफी मुनाफा हुआ। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन, रिलीज के 24वें दिन पठान का कलेक्शन काफी बढ़ गया। यही वजह है कि फिल्म ने बाहुबली को भी पछाड़ दिया है।
चार सालों बाद शाहरुख खान की बॉलीवुड में वापसी काफी रंग दिखा रही है। फिल्म पठान लगातार कई नए रिकॉर्ड बना रही है तो कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड आए दिन तोड़ रही है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने अबतक कुल 511.60 करोड़ का बिजनेस करके बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 2017 में आई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 510 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
जिस तरह से फिल्म की कमाई हो रही है, उससे लग रहा है कि फिल्म पठान जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511.60 करोड़ रुपए की कमाई करके सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
पठान की भारी सफलता को देखते हुए शाहरुख खान से फैंस की उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। एसआरके के फैंस उनकी आनेवाली फिल्में ‘जवान’ और ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म जवान 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। उधर फिल्म डंकी की शूटिंग जोरो-शोरो से चल रही है। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान एक्ट्रेस ‘तापसी पन्नू’ के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्देशक एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान की जोड़ी साउथ एक्टर ‘नयनतारा’ के साथ नजर आएगी। यह दोनों ही फिल्में तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज की जाएंगी।
