भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स निजी कारणों से घर लौट गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। धाकड़ बैटर डेविड वॉर्नर भी टूटी कोहनी के लिए इलाज के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। एख खबर के अनुसार हेजलवुड पैर की चोट से अब तक उबर नहीं सके हैं। वॉर्नर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। वे भी वापस घर जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने से पहले टेस्ट की नंबर-1 टीम थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहले 2 टेस्ट में उसे बड़ी हार झेलनी पड़ी, जिससे उसने नंबर-1 का ताज भी गंवा दिया है। 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है और सीरीज जीतने से एक कदम दूर है।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज इयान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से सीरीज में खेल रही है, उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ सकती है। चैपल ने कहा कि स्पिनिंग ट्रैक पर बल्लेबाज डिफेंस करने की बजाए शॉट खेल रहे थे, जो सही नहीं है। स्टीव स्मिथ तक ऐसा करते हुए आउट हुए। यह उनका नॉर्मल खेल नहीं है। उन्होंने टीम सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 2 टेस्ट की 4 पारियों में किसी में भी 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है। पहले टेस्ट में टीम ने पहली पारी में 177, जबकि दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे। दिल्ली टेस्ट में टीम ने पहली पारी में जरूर 263 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। दूसरी ओर भारतीय टीम ने नागपुर में 400 का स्कोर बनाया था।
