विराट कोहली को करेले से नफरत है। हाल ही में दिल्ली टेस्ट के दौरान उन्होंने छोले-कुल्चे मंगवाए थे। इसी को लेकर वो चर्चा में हैं।
कोहली ने दिल्ली टेस्ट के बाद सोमवार को एक फैशन ब्रांड को इंटरव्यू दिया। इंस्टाग्राम पर शेयर इस इंटरव्यू में कोहली अपनी पसंद और नापसंद पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान करेले को लेकर उन्होंने अपनी नापसंदी जाहिर की।
दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने मैच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने कोहली के छोले-भटूरों का भी जिक्र किया। द्रविड़ ने कहा, लोग यह कह रहे थे कि विराट ने छोले-भटूरे मंगवाए हैं। वो छोले-भटूरे नहीं, बल्कि छोले-कुल्चे थे। विराट ने मुझे छोले-कुल्चे ऑफर किए थे, लेकिन मैंने कहा कि मैं पचास साल का हूं और इतना ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल नहीं ले सकता।
दिल्ली टेस्ट में कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 549 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 577 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं, जबकि भारतीयों में कोहली का नंबर दूसरा है।
