हरियाणा में राजस्थान पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है। दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के आरोपी की गर्भवती पत्नी से मारपीट के मामले में हरियाणा पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
राजस्थान पुलिस पर गर्भवती से मारपीट करने के आरोप हैं। इस वजह से आरोपी श्रीकांत पंडित की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में पल रहा 9 महीने का बच्चा मरा पैदा हुआ। कल मृत बच्चे का शव श्मशान में मिट्टी से बाहर निकाला गया था।
इसबीच, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया नूंह पहुंची। उन्होंने आरोपी की गर्भवती पत्नी कमलेश से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि इस बर्बरता के बारे में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से बात कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करेंगी। शाह से इस केस में राजस्थान पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
हरियाणा पुलिस के अनुसार अगर डॉक्टरों का बोर्ड बच्चे का पोस्टमार्टम करेगा। उसमें यह पुष्टि होती है कि बच्चे की मौत गर्भवती से मारपीट की वजह से हुई और बच्चे को अंदर चोटें लगी तो केस दर्ज होना तय है। आरोपी श्रीकांत की पत्नी कमलेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है। वह मेडिकल कॉलेज के ही भर्ती है।
इस मामले में हिंदू संगठन भी खुल कर सामने आ गए हैं। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने गौरक्षक श्रीकांत के परिवार से मुलाकात कर बच्चे की हत्या पर शोक जताया। उनकी मांग है कि श्रीकांत के घर में घुस कर पत्नी से मारपीट करने वाले राजस्थान के पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 2 मुस्लिम युवक जिंदा जले मिले। उनके कंकाल बने शव जली बोलेरो में बरामद हुए। दोनों की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित घाटमिका गांव के जुनैद और नासिर के रूप में हुई। उनके परिवार ने कहा कि दोनों को हरियाणा पुलिस ने पकड़ा, जिसके बाद बजरंग दल वालों ने दोनों को जिंदा जला दिया। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया है। इसी केस में गौरक्षक के रूप में श्रीकांत पंडित के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उसे पकड़ने की राजस्थान पुलिस 16 फरवरी को हरियाणा गई थी। श्रीकांत की मां ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दी कि उनके परिवार के साथ राजस्थान पुलिस ने मारपीट की। गर्भवती कमलेश को धक्का देकर नीचे गिराया और पीटा, जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
