कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है- मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं, मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं था। सॉरी दादी, सॉरी मम्मी-भाई, सॉरी दोस्तों। यह घटना कुन्हाड़ी इलाके में बुधवार रात की है।
यूपी के बदायूं का रहने वाला 17 साल का अभिषेक कोटा के उद्यान नगर इलाके में हॉस्टल में रहता था। वह दो साल से कोटा में रह रहा था। अभिषेक एलन कोचिंग से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की तैयारी कर रहा था। वह पिछले कुछ समय से कोचिंग नहीं जा रहा था और हॉस्टल से ही ऑनलाइन क्लास ले रहा था।
बुधवार रात को अभिषेक ने पहले कमरे में पंखे से फंदा लगाने की कोशिश की। लेकिन पंखा नीचे आ गया, जिससे वह बच गया। दोबारा उसने कमरे में लगे कड़े से फंदा लगा लिया।
गुरुवार को दिनभर अभिषेक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पास के कमरे में रहने वाले दोस्त ने दरवाजा खटखटाया। कमरा अंदर से बंद था। उसने हॉस्टल संचालक को इस बारे में बताया। हॉस्टल संचालन ने कमरे की खिड़की से देखा तो अभिषेक फंदे पर लटका था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अभिषेक को फंदे से नीचे उतारा। करीब 24 घंटे तक उसके सुसाइड का पता किसी को नहीं लगा।
अभिषेक के पिता आराम सिंह ने कहा कि मां-बाप का दबाव नहीं, कोचिंग संस्थानों का दबाव है। मेरे बेटे ने कभी नहीं बताया कि वह परेशान है। वह तनाव को अपने तक रखता था। बताया जा रहा है अभिषेक की मां कुछ दिन पहले उसके पास रुककर 15 दिन पहले ही गई थी। अभिषेक एक बहन और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता सरकारी नौकरी में है।
दो माह में पांच सुसाइड–14 जनवरी को यूपी निवासी अली राजा ने सुसाइड किया। कोटा में रखकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था। वहीं, 15 जनवरी को प्रयागराज के रहने वाले रणजीत (22) ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। छात्र के पास सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था- मैं विष्णु का अंश हूं, मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं। मामला कुन्हाड़ी इलाके का था। उसके बाद 19 जनवरी को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र ने सुसाइड की कोशिश की है। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। समय रहते स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और हॉस्पिटल पहुंचाया। छात्र बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है। 29 जनवरी को विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। छात्र के बालकनी से गिरते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। 8 फरवरी को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लेडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया। छात्रा कृष्णा (17) बाड़मेर की रहने वाली थी।
