नागौर जिले की नावां विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे भाजपा नेता हरीश कुमावत का शुक्रवार को 79 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से बीमार थे। जयपुर में उनका इलाज चल रहा था। 10 दिन पहले ही तबीयत में सुधार होने पर वे कुचामन अपने घर लौटे थे। 20 फरवरी को जयपुर के राजस्थान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर कुचामन आए थे और आज 8 बजे अपने भाजपा कार्यकर्ता से फोन पर बात की थी। उसके बाद 8.30 बजे अचानक साइलेंट अटैक आने से मौत हो गई।
हरीश कुमावत नागौर जिले में भाजपा के कद्दावर नेता थे। उनके 3 लड़कों में से 1 प्रकाश कुमावत की कोरोना 2020 में मौत हो गई और इस के बाद इनके 2 लड़के-राजकुमार व मुकेश समेत घर में कुल 13 सदस्य है।
हरीश कुमावत के निधन पर कुचामन शहर के सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। कुचामन नगर परिषद में भी राजकीय अवकाश घोषित किया गया।
