जयपुर में एक मासूम को उसकी टीचर ने हैंड राइटिंग ठीक नहीं होने पर बुरी तरह से पीट दिया। बच्चा पहली क्लास का छात्र है। परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है।
मामला हरमाड़ा थाना इलाके का है। यहां निजी स्कूल में पहली कक्षा के छह साल के बच्चे के साथ टीचर ने बेरहमी से मारपीट की है। बच्चे के पिता ने टीचर के खिलाफ अच्छी लिखावट नहीं होने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि सीतारामपुरी माचड़ा निवासी ब्रिजेश ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उनका बेटा निखिल कनवाडियां (6) निजी स्कूल हरमाड़ा में कक्षा प्रथम में पढ़ता है। रोजाना की तरह 24 फरवरी को उन्होंने निखिल को स्कूल में छोड़ा था। दोपहर सवा 3 बजे स्कूल से लौटा तो रो रहा था। परिजनों ने रोने का कारण पूछा तो बोला- ‘मैडम तानिया ने बहुत मारा है।’ पहले लगा कि शरारत की होगी, इसलिए मैडम ने हल्का-फुल्का मारा होगा। लेकिन बच्चे के बायी तरफ चेहरे और कान के ऊपर चोट के निशान है। पिता ने पुलिस को बताया कि मारपीट इतनी ज्यादा की गई कि निखिल के बाई तरफ गाल आंख और कान के नीचे नीले निशान पड़ गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
