राजस्थान में 48,000 पदों पर हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को फिलहाल कहीं से पेपरलीक या नकल की सूचना नहीं है। मगर एक बड़ी लापरवाही सामने आई। टोंक में एक सेंटर पर दूसरी पारी के हिंदी के पेपर कम पड़ गए। अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। कलेक्टर चिन्मय गोपाल के आश्वासन देने पर छात्र शांत हुए।
वहीं उदयपुर में एक डमी कैंडिडेट पकड़ा। आज भी सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों में नेटबंदी की। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, टोंक में नेट बंद रहा।
जानकारी के अनुसार टोंक के विवेक कॉलेज में दूसरी पारी में परीक्षा के दौरान पेपर कम पड़ने से अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। दो कमरों में पेपर साढ़े 3 बजे पहुंचा। अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष से बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। कलेक्टर चिन्मय गोपाल का कहना है कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। एक सेंटर के 2 कमरों में पेपर पहुंचने में देरी हो गई। परीक्षार्थी इस मामले को लेकर तूल न दें। परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस सेंटर के करीब 540 परीक्षार्थियों की परीक्षा शाम 5 बजे से कराई गई।
इससे पहले पहली पारी में आज सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। इसमें उदयपुर की हिरणमगरी पुलिस ने सेक्टर 4 स्थित महावीर जैन विद्या संस्थान से जालोर के रहने वाले कृष्णाराम विश्नोई को पकड़ा है। वो उदयपुर के झाड़ोल के रहने वाले संजय पारगी की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
