हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के नासिर और जुनैद की हत्या मामले को लेकर शांति और व्यवस्था कायम रखने के लिए शहर में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड को लेकर फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर लगातार झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री शेयर की जा रही है, जिसे रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
भरतपुर जिले से 15 फरवरी को नासिर और जुनैद का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने और उन्हें उनकी बोलेरो कार में जलाकर मारने के मामले में जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने संभागीय आयुक्त को एक रिपोर्ट बनाकर भेजी थी।
इस पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर की तीन तहसील कामां ,पहाड़ी और सीकरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से 2 मार्च सुबह 11 बजे तक 48 घंटों के लिए 2जी, 3जी, 4जी ब्रॉडबैंड और लीज लाइन को छोड़कर सभी प्रकार के इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त वर्मा ने आदेश में लिखा कि पुलिस अधीक्षक भरतपुर और जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर से प्राप्त पत्रों से वर्णित उक्त परिस्थिति के मद्देनजर सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा सकने वाली अफवाहों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उधर, हरियाणा सरकार ने भी जिला नूंह में 26 फरवरी से 28 फरवरी रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया हुआ है।
